रमज़ान की बरकते : खुदा की तरफ से तोहफा

रमजान खुदा की तरफ अपनी तवज्जोह लगाने और कुरान पढ़ने का एक पुरसुकून और सुकून भरा वक़्त लेकर आता है, निजी तौर पर या एक समूह के रूप में, और इन्फिरादी कमजोरियों की पहचान करने और तौबा करने का वक़्त हो सकता है

ख़ुदा की अज़मत

खुदा की अज़मत की नुमाइंदगी न केवल इस हक़ीक़त से लगाया जा सकता है कि वह अपने हाथ में सातो कायनात रखता है, बल्कि इस हक़ीक़त से भी है कि वह हर Atom, यहां तक ​​कि Sub-Atomic components को पूरी तरह से control करता है बल्कि पूरी कायनात मे हर जगह ।

कौन है आपका ख़ुदा ?

ज़्यादातर लोग ये जानकार हैरान रह जाएंगे कि उनका ये ऐलान कि उनका ख़ुदा आसमानों और ज़मीन का ख़ालिक़ है और ये एक Lip Service ( दिखावटी बात) के सिवा कुछ भी नहीं है और आप पाएंगे की वो लोग हक़ीक़त मे जहन्नुम का मुकद्दर बन चुके है ।