यकीनन जो लोग ईमान लाए हैं, वो जो यहूदी हैं, ईसाई हैं और जो अपना मज़हब बदल कर इस मज़हब को अपना चुके हैं; जो कोई (1) एक खुदा पर ईमान रखता है (2) आख़िरत के दिन पर यकीन रखता है और (3) नेक ज़िंदगी गुज़ारता है, इनको इनका सवाब इनके रब से मिलेगा। इनको किसी भी चीज़ का खौफ नहीं होगा, और ना ही वो ग़मगीं होंगे।
2:62 कुरान
Recent Articles
- हमने इनसान को एक मख़लूत नुत्फ़े से पैदा किया ताकि उसका इम्तिहान लें और इस ग़रज़ के लिये हमने उसे…