खुदा को मज़बूत पकड़ो

हमें अक्सर अकेले खुदा में अपने ईमान और ईमान की तस्दीक करने और उसे मज़बूती से थामे रखने की ज़रूरत है, और जितना मुम्किन हो उतना कुरान पढ़ें - पूरे सात यूनिवर्स में सबसे अच्छी लाइफ लाइन ये ही है !

कौन है आपका ख़ुदा ?

ज़्यादातर लोग ये जानकार हैरान रह जाएंगे कि उनका ये ऐलान कि उनका ख़ुदा आसमानों और ज़मीन का ख़ालिक़ है और ये एक Lip Service ( दिखावटी बात) के सिवा कुछ भी नहीं है और आप पाएंगे की वो लोग हक़ीक़त मे जहन्नुम का मुकद्दर बन चुके है ।