COVID-19 (A Sign of God)

आज दुनिया का एक बड़ा हिस्सा इस COVID-19 (A Sign of God)  Virus से ग्रसित है , जिन मुल्को को हम तरक्की याफ़्ता Super Power समझते थे आज वो खुद लाचार है ,तकलीफ मे है । इन्सानो की आबादी का बड़ा हिस्सा  इसकी चपेट मे है ,इंसानी अक्ल को चकमा देते हुए ये COVID-19  Virus तीन अलग अलग शक्लों मे इंसानी ज़िंदगियों मे अपनी दखल कायम कर रहा है । इन्सानो के बचाने के हर मुमकिन कोशिशों के बावजूद इसकी रफ्तार कम नहीं हो पा रही है ।

मै अपनी उम्र के इन 40 साला दौर और पिछले कई दशकों का इतिहास को टटोला तो मालूम चला की इंसानी इजादात और Technology के Extreme दौर मे होते हुए भी इंसान Fail होता हुआ सा महसूस कर रहा है ।  ये बात तो साबित हो गई की कोई न कोई सुपर पावर है जो इन सब के ऊपर है ।

इंसानी इतिहास को खंगाला जाए तो मालूम चलता है ऐसा पहली बार नहीं हुआ है  दुनिया का System किसी आसमानी ताकत के ज़ोर पर है ।जब जब इन्सानो ने Nature के Oppose मे कुछ किया  या खुदा के  कानून की खिलाफवर्ज़ी  किया या भविष्यवेत्ताओ(Prophets) की नाफरमानी की  तो इंसानी परेशानियों का दौर चालू हुआ , जिसे Science के भौतिक वाद सिध्दांतों ने कभी कुबूल नहीं किया  मगर सच तो यही है की ईश्वर की इहलीला शुरू हो चुकी है ।

यदि हम Old testament या Bible या Quran जैसी आसमानी किताबों मे झाँके तो उनकी भविष्यवानियां सच साबित हो रही है । मैंने जब 19 No. की Histry खोजने की कोशिश की तो बहुत से तथ्य इससे मिलते जुलते सामने आए इनमे से एक यह कि एक शख्स जिसने 1980s के दौर मे 19 के एक Miracle की बात कही। उसने 19 No. को A Sign of God (खुदा की एक निशानी) की संज्ञा दी और दुनिया को Worship God Alone(एक खुदा की इबादत) के Platform मे लाने का प्रयास किया । यह कोशिश सारी इंसानी जाती मे ईश्वर के अस्तित्व को उसके मूल रूप मे  स्वीकार करने के थे ।

उस शख्स ने कहा दुनिया के सभी धर्मो–  यहूदी धर्म , ईसाई धर्म, इस्लाम धर्म ,बौध्द धर्म और अन्य सभी धर्मो मे नए विचारो, परम्पराओ के द्वारा यह दूषित हो चुका हैऔरभविष्यवेत्ताओ और संतो जैसे मनुष्यो की मूर्तिपूजा के माध्यम से गंभीर रूप से भ्रष्ट हो गए है । और पूरी दुनिया के धर्मो को एक खुदा के concept के जरिये उन सभी को Unification  और Purification के समीकरण मे जोड़ने का आह्वान किया । जिसे उसने Submission का नाम दिया । इन प्रयासो को प्रस्तुत करते हुए उसे अपनी जान गवानी पड़ गई ।

हम नहीं जानते वो जो कह रहा था , उसकी बाते कितनी सच्ची और अर्थपूर्ण थी लेकिन कुछ तो ऐसा है जो उसके आह्वान को सत्यापित करने वास्ते दुनिया के सामने Clue (इशारा) दे रहा है । COVID 19 नाम दुनिया के वैज्ञानिको को ईश्वर के द्वारा ही सुझाया गया , लेकिन इंसानी दिमाग इससे बचने के भौतिक उपायो की तरफ भाग रहा है लेकिन कोई ये नहीं सोचना चाह रहा है कि यह खुदा के अज़ाब का कोई रूप है  यानि  A Sign of God । और अगर ऐसा है तो हम सभी को खुदा के वजूद के बारे मे सोचने और उस संदेशवाहक के संदेश पर ध्यान कर अपने  कर्मो को बदलने की ज़रूरत है ।यह मेरी अपनी समझ है शायद मानवता को बचाने वास्ते एक इशारा…….

Image By : https://www.af.mil

                           

Related posts