खुदा कौन है ?

यह एक अहम सवाल है किसी भी शख्स के लिए वो जाने की खुदा कौन है? वाकई ये बात तारीफ करने लायक है कि लाखो लोग क्यो बुतो की इबादत वास्ते उनके सामने झुकते है । क्यो वो असल खुदा को छोड़ मुहम्मद , जीसस  या मैरी या संत फ्रांसिस्को या संत जूस या कोई बेबस मख़लूक़ को अपना खुदा बनाते है ? इस बात कि एक अहम वजह ये है कि वो ये ही नहीं जानते कि खुदा कौन है ? वो खुदा की अज़मत की तारीफ़ नहीं करते। मेरे इस खुतबे का मक़सद ये है की मै उन कुछ ideas को आपसे share करू जो खुदा की अज़मत को बताते है ।और जिसमे खुदा के अज़मत की तारीफ़ होती है ।

हमे इस कायनात के बारे मे सोचने की ज़रूरत है जहा हम रहते है। जैसा की आप सभी ये जानते है की हमारा यह Planet Earth कैसा है और कैसा है इसका ये Smart Solar System. बहरहाल मै आपसे इसके मजबूत Scientific हक़ीक़त  के बारे मे बात करना चाहूँगा ,पूरी तरह से कायम scientific हक़ीक़त । जो की इस solar system को smart बनाता है । ये इस solar system का एकलौता Planet है जहा ज़िंदगी क़ायम है ।

आप चाँद पर जाए और वहा आप एक पेड़ या एक चूहा तक नहीं पाएंगे  !

हमने मंगल पर camera भेजा और हमे वहा भी कोई मख़लूक़ नहीं दिखी  सिवाय मजबूत चट्टानों के जो खुद मख़लूक़ बनी हुई है , जैसा की किसी एक cartoon मे देखते है। हमारी Earth को छोड़ इस  सोलर सिस्टम मे कही ज़िंदगी नहीं है। हमारा सूरज सोलर सिस्टम के बिलकुल दरमियान मे है,  जो कि हमसे 93 million years दूर है। मै चाहता हु कि आप इस दूरी पर गौर करे !

कैसे सूरज हमसे 93 million year दूर होकर भी उसकी रोशनी सूरज किरणों के जरिये हम तक पहुचती है आप इस relation को याद रखे । सूरज कि रोशनी का सफर 4 मिनट मे  93 million मील की दूरी तय कर ज़मीन पर पहुचती है। यह सोलर system खुद मे 24 Billion  मील का विस्तार करती है । ये ही हमारी सोलर सिस्टम है , और अगर आपको  सोलर सिस्टम के किनारे पर पहुचना हो तो आपको 2 billion मील का सफर तय करना होंगा । कितनी विशाल है उस बिन्दु से हमारी ज़मीन, हमारा Planet, ये अपने आप मे कितना फैला हुआ महसूस होता है । चलिए थोड़ा और आगे चलते है हम बात करते है Galaxy की हमारी Galaxy की।

कितना फैला हुआ है हमारा आसमान

जैसा की आप सभी जानते है इसे Milkyway Galaxy के नाम से हम जानते है । और इस सोलर सिस्टम मे एक सूरज है और ये सोलर सिस्टम हमारी Milky Way Galaxy मे एक billion सुरजो या सितारो मे से एक है । इस सूरज की रोशनी को सूरज से ज़मीन पर आने के लिए रोशनी के रफ्तार  के जरिये 93 million मील की दूरी तय करने मे 4 मिनट लगता है। क्या आप को मालूम है Milkyway galaxy को रोशनी के रफ्तार  के जरिये इसे पार करने मे कितना वक़्त लगेगा । आपको milkyway galaxy को पार करने के लिए 100,000 सालो का वक़्त लगेगा । ये कोई मिनटो मे या 10 मिनट मे या एक घंटे मे या 10 घंटे मे या 10 दिन या 10 साल नहीं लगेंगे आपको पूरे 100,000 सालो का वक़्त हमारी Galaxy milkyway galaxy को पार करने के लिए लगेगा ।अगरचे आप milkyway galaxy के किनारो पर जाकर  हमारी Planet Earth को खोजना चाहेंगे, और चाहेंगे की ये कहा है ?  ये बहुत ही छोटे रूप मे दिखेगी, जैसा कि आप जानते है जब आप सूरज की रोशनी को देखते है तो आप कुछ खास चीज़ों को भी देखते है जो एक जैसी है लेकिन Milkyway Galaxy हमारी Earth जैसी नहीं है, चलिये थोड़ा और सफर कर थोड़ा और आगे जाते है चलिये हम चलते है हमारे करीब की galaxy जो हमारे पड़ोस मे है ।

क्या आप को पता है हमारे करीब वाली Galaxy हमसे 2 million light year दूर है । अगर आप को खाना बनाना है और आप को नमक या शक्कर अपने पड़ोस से उधार चाहिए हो तो आप अपने करीब की Galaxy मे जाकर मांग नहीं पाएंगे इसके लिए आप को रोशनी की रफ्तार से 2 million light year दूर जाना पड़ेगा । और उसी रफ्तार से वापस आना होगा तब जाकर आप पूरा खाना तैयार कर पाएंगे । 2 million light year  आपकी galaxy से आपके नजदीक वाली galaxy जहा से अगर आप अपनी Earth को खोजना चाहेंगे और अगर आप दुनिया की सबसे बेहतरीन मजबूत और Imaginable दूरबीन से उसे देखते है तो कितना chance है Earth को वहा से देख पाने का ?

क्या आप अपने Planet Earth को खोज पाएंगे ? आप अपने घर या किसी किसी इंसान या जीसस या मुहम्मद के बारे मे क्या कहेंगे, क्या आप उन्हे खोज पाएंगे ? क्या आप उस galaxy से अपने सबसे नज़दीक की Galaxy को देख सकते है ? चलिये हम थोड़ा और आगे जाते है , हमारे कायनात मे 1अरब आकाशगंगाए है  जो 1 अरब होगी, जहा अरबों खरबो सितारे जो  हमारी आकाशगंगा मे हमारे Universe मे मौजूद है  । मै आप से माफ़ी चाहते हुए ये  बताना चाहूँगा वहा एक अरब आकाशगंगाए है ,जहा अरबों खरबो सितारे  है , जिनकी दूरिया 10,15,और उससे भी ज़्यादा 26 अरब light years है , आप इसकी आसानी से कल्पना कर सकते है जो कि आपके अगले दरवाज़े जितने करीब है । मै आपको फिर से याद दिलाना चाहूँगा की हमारी कायनात  से 26 अरब light year दूर है और  ये सब पूरी तरह से Establish साइंसी हक़ीक़त है

आपको मुझसे इत्तिफ़ाक़ करना होगा जब आप हमारी कायनात के किनारे पर जाएंगे और फिर वहा से हमारी Planet Earth यानि हमारी ज़मीन को खोजने पर नाउम्मीद हो जाएंगे, खुदा के राज्य मे ये एक मामूली सी बात है । It is a establish physical fact, आप वहा जाएंगे और आप कायनात के किनारो पर जाते है तब भी आप ज़मीन को नहीं देख सकते है, आप वहा से हमारे सूरज और सोलर सिस्टम को भी नहीं देख सकते , जहा हमारा Planet Earth बिलकुल अकेला है और ये ही हमारी कायनात है। आप इस कायनात को छोड़े इसके पहले मै आपको Invite करना चाहूँगा की आप आए और मै इस calculation को यहा करके बताऊँगा।

हमारी आकाशगंगा से अनुमानित दुरी

चलिये हम कहते है कि नवंबर मे हमारी कायनात के सितारे एक अरब trillion नहीं है । चलिए हम तादाद के लिहाज से थोड़ी सी मिक़दार मे है जो हमारी कायनात के ढेर की एक छोटी सी तादाद है  ,

आइये हम एक गिनती के लेहाज़ से हर गिनती में एक तारे को count करते है, ये ऐसा ही है हम सितारों को गिने 1,2,3,4 1 second per count तो इसे 10 की घात 18 को 60 से divide करने पर आप को मिनट में कुछ नंबर हासिल होते है आप इन्हें एक से लेकर कुछ चंद मिकदार तक गिन सकते है ,आप इन्हें 60 से divide करे  आप इन नम्बरों को मिनट में हासिल करते है , आप इन्हें एक से लेकर कुछ चंद मिकदार तक गिन सकते है, आप इन्हें भी 60 से divide करे तो आप को नंबर हासिल होंगे जो जो घंटो की तादाद बताएँगे, आप इन्हें एक से लेकर कुछ चंद मिकदार तक गिन सकते, आखिरी में जो नंबर हासिल हुआ है उसे 24 से divide करे तो आपको कुछ तारीखों के नंबर मिलेंगे जो आप इन्हें एक से लेकर कुछ चंद मिकदार तक गिन सकते  है ।

ये कुछ Physical facts है जिन्हें आप आसानी से देख सकते है ।  आप इसे सेकंड , मिनटों घंटो और दिनों को 7 से divide करे तो आप को हफ्ते मिलते है और इन्हें 4 से divide करने पर Month और इन्हें 12 से divide करने पर साल हासिल करते है जब आप count करते है आप पाते है यहाँ 10 कि घात 18 stars मौजूद है , और ये कितने दूर है और इन तक पहुचने में कितने साल लगेंगे  और ये ही physical mathematical facts है ।  आप को इन 10 कि घात 18  stars को count करने में 32 अरब साल लगेंगे, जो इस कायनात में है जिन्हें खुदा ने बनाया है ।

मै सितारों के बारे में बाते कर रहा हु न कि कायनात की और न उन सितारों के ग्रहों के बारे में और न ही उन अनगिनत 10 की घात 33 Heavenly Bodies की और उल्का पिंडो की जो कि हमारी कायनात में वापस आ चुके है मै सिर्फ सितारों के बारे में बात कर रहा हु , सूरज जो खुद उनमे से एक है   हालाँकि ये एक deem star है , और चमकते सितारा कि definition ये है कि वो 10 लाख गुना चमकदार है हमारे सुरज से  ।

चलो देखो उसके बाहरी किनारों  से कितना चमकदार है वो हमारे सूरज से कम से कम 10 लाख गुना ज्यादा चमकदार है  । हमारी एरिज़ोना university में चमकते सितारो के ताल्लुक से एक conference     है  जहा मालूम चला कि हमारा सूरज उन चमकते सितारों मे से एक नहीं है क्योकि चमकते सितारे कि परिभाषा ये है कि वो लाखो गुना चमकदार है  हमारे सूरज से  । जिसे गिनने केलिए हमें अरबो साल के दिन चाहिए न कि उसे बनाने में , हमें उन अरब सितारों को गिनने के लिए उन लाखो ,करोडो सितारों में से जो हमारी कायनात में है  और ये ही हमारी कायनात है ।

कायनात का फैलाव

चलिए एक झटके के लिए तैयार हो जाइये ! हमारी कायनात का फैलाव  सात कायनात का सिर्फ पहला हिस्सा है जो कि सबसे छोटा और इन 7 कायनात का अंदरूनी हिस्सा है ये एक fact है जो की क़ुरान के mathematical code के ज़रिये proved हो चूका है. हम कुरान के mathematical code से पूरी तरह वाकिफ है   ।

क्या आप को पता है हमारे करीब वाली Galaxy हमसे 2 million light year दूर है । अगर आप को खाना बनाना है और आप को नमक या शक्कर अपने पड़ोस से उधार चाहिए हो तो आप अपने करीब की Galaxy मे जाकर मांग नहीं पाएंगे इसके लिए आप को रोशनी की रफ्तार से 2 million light year दूर जाना पड़ेगा । और उसी रफ्तार से वापस आना होगा तब जाकर आप पूरा खाना तैयार कर पाएंगे । 2 million light year  आपकी galaxy से आपके नजदीक वाली galaxy जहा से अगर आप अपनी Earth को खोजना चाहेंगे और अगर आप दुनिया की सबसे बेहतरीन मजबूत और Imaginable दूरबीन से उसे देखते है तो कितना chance है Earth को वहा से देख पाने का ?

क्या आप अपने Planet Earth को खोज पाएंगे ? आप अपने घर या किसी किसी इंसान या जीसस या मुहम्मद के बारे मे क्या कहेंगे, क्या आप उन्हे खोज पाएंगे ? क्या आप उस galaxy से अपने सबसे नज़दीक की Galaxy को देख सकते है ? चलिये हम थोड़ा और आगे जाते है , हमारे कायनात मे 1अरब आकाशगंगाए है  जो 1 अरब होगी, जहा अरबों खरबो सितारे जो  हमारी आकाशगंगा मे हमारे Universe मे मौजूद है  । मै आप से माफ़ी चाहते हुए ये  बताना चाहूँगा वहा एक अरब आकाशगंगाए है ,जहा अरबों खरबो सितारे  है , जिनकी दूरिया 10,15,और उससे भी ज़्यादा 26 अरब light years है , आप इसकी आसानी से कल्पना कर सकते है जो कि आपके अगले दरवाज़े जितने करीब है । मै आपको फिर से याद दिलाना चाहूँगा की हमारी कायनात  से 26 अरब light year दूर है और  ये सब पूरी तरह से Establish साइंसी हक़ीक़त है

आपको मुझसे इत्तिफ़ाक़ करना होगा जब आप हमारी कायनात के किनारे पर जाएंगे और फिर वहा से हमारी Planet Earth यानि हमारी ज़मीन को खोजने पर नाउम्मीद हो जाएंगे, खुदा के राज्य मे ये एक मामूली सी बात है । It is a establish physical fact, आप वहा जाएंगे और आप कायनात के किनारो पर जाते है तब भी आप ज़मीन को नहीं देख सकते है, आप वहा से हमारे सूरज और सोलर सिस्टम को भी नहीं देख सकते , जहा हमारा Planet Earth बिलकुल अकेला है और ये ही हमारी कायनात है। आप इस कायनात को छोड़े इसके पहले मै आपको Invite करना चाहूँगा की आप आए और मै इस calculation को यहा करके बताऊँगा।

हमारी आकाशगंगा से अनुमानित दुरी

चलिये हम कहते है कि नवंबर मे हमारी कायनात के सितारे एक अरब trillion नहीं है । चलिए हम तादाद के लिहाज से थोड़ी सी मिक़दार मे है जो हमारी कायनात के ढेर की एक छोटी सी तादाद है  ,

आइये हम एक गिनती के लेहाज़ से हर गिनती में एक तारे को count करते है, ये ऐसा ही है हम सितारों को गिने 1,2,3,4 1 second per count तो इसे 10 की घात 18 को 60 से divide करने पर आप को मिनट में कुछ नंबर हासिल होते है आप इन्हें एक से लेकर कुछ चंद मिकदार तक गिन सकते है ,आप इन्हें 60 से divide करे  आप इन नम्बरों को मिनट में हासिल करते है , आप इन्हें एक से लेकर कुछ चंद मिकदार तक गिन सकते है, आप इन्हें भी 60 से divide करे तो आप को नंबर हासिल होंगे जो जो घंटो की तादाद बताएँगे, आप इन्हें एक से लेकर कुछ चंद मिकदार तक गिन सकते, आखिरी में जो नंबर हासिल हुआ है उसे 24 से divide करे तो आपको कुछ तारीखों के नंबर मिलेंगे जो आप इन्हें एक से लेकर कुछ चंद मिकदार तक गिन सकते  है ।

ये कुछ Physical facts है जिन्हें आप आसानी से देख सकते है ।  आप इसे सेकंड , मिनटों घंटो और दिनों को 7 से divide करे तो आप को हफ्ते मिलते है और इन्हें 4 से divide करने पर Month और इन्हें 12 से divide करने पर साल हासिल करते है जब आप count करते है आप पाते है यहाँ 10 कि घात 18 stars मौजूद है , और ये कितने दूर है और इन तक पहुचने में कितने साल लगेंगे  और ये ही physical mathematical facts है ।  आप को इन 10 कि घात 18  stars को count करने में 32 अरब साल लगेंगे, जो इस कायनात में है जिन्हें खुदा ने बनाया है ।

मै सितारों के बारे में बाते कर रहा हु न कि कायनात की और न उन सितारों के ग्रहों के बारे में और न ही उन अनगिनत 10 की घात 33 Heavenly Bodies की और उल्का पिंडो की जो कि हमारी कायनात में वापस आ चुके है मै सिर्फ सितारों के बारे में बात कर रहा हु , सूरज जो खुद उनमे से एक है   हालाँकि ये एक deem star है , और चमकते सितारा कि definition ये है कि वो 10 लाख गुना चमकदार है हमारे सुरज से  ।

चलो देखो उसके बाहरी किनारों  से कितना चमकदार है वो हमारे सूरज से कम से कम 10 लाख गुना ज्यादा चमकदार है  । हमारी एरिज़ोना university में चमकते सितारो के ताल्लुक से एक conference     है  जहा मालूम चला कि हमारा सूरज उन चमकते सितारों मे से एक नहीं है क्योकि चमकते सितारे कि परिभाषा ये है कि वो लाखो गुना चमकदार है  हमारे सूरज से  । जिसे गिनने केलिए हमें अरबो साल के दिन चाहिए न कि उसे बनाने में , हमें उन अरब सितारों को गिनने के लिए उन लाखो ,करोडो सितारों में से जो हमारी कायनात में है  और ये ही हमारी कायनात है ।

कायनात का फैलाव

चलिए एक झटके के लिए तैयार हो जाइये ! हमारी कायनात का फैलाव  सात कायनात का सिर्फ पहला हिस्सा है जो कि सबसे छोटा और इन 7 कायनात का अंदरूनी हिस्सा है ये एक fact है जो की क़ुरान के mathematical code के ज़रिये proved हो चूका है. हम कुरान के mathematical code से पूरी तरह वाकिफ है   ।

ये खुदा के ज़रिये लिखी हुई किताब है न कि किसी इन्सान की,और पूरी दुनिया के लिए ये ही खुदा का message है. ये mathematically साबित किया हुआ बयान ये बताता है कि लाखो करोडो सितारे अरबो आकाशगंगाए जो कि 26 billion light year की दुरी में है जो की 7 Universe के लिहाज़ से बहुत ही छोटे और अंदरूनी हिस्से में है ,क्या आप इस बात का तसव्वुर कर सकते है 2nd Universe  कितनी बड़ी है  जो की हमारे Universe से 26 अरब light year के पार है,क्या आप तसव्वुर कर पाएंगे, चलिए बताये आप तीसरी Universe के बारे में क्या सोचते है और चौथी Universe जिसमे ये तीनो Universe है और फिर पाचवी Universe, मै नहीं सोचता कि आप इसकी तसव्वुर भी कर पाएंगे और फिर six  universe के बारे में आपका क्या ख्याल है जो कि सातवे Universe के दरमियाँ है , मै आप को अभी बतला सकता हु कि पूरी दुनिया में कोई ऐसा नंबर मौजूद  नहीं है जो seventh Universe के दायरे को measure कर सके, सच कहू तो first Universe को, वैसे हम seventh universe  है जो की सबसे अंदरूनी कायनात है इन सातों कायनात की । दुनिया में कोई ऐसा नंबर मौजूद  नहीं है जो first Universe के दायरे को measure कर सके, चलिए अब आप बिना किसी झटके के तैयार रहे ,ज्यादातर लोग वाकिफ है जो बात क़ुरान में  सुरह 39 में खुदा कहते है वो सातो कायनात को अपने हाथो में लिए हुए है

Arabic verses recited by Rashad …………. खुदा ने सातों कायनात को अपने दोनों हाथो से नहीं पकड़ा है  ,खुदा ने इसे अपने एक हाथ से थामा हुआ है , ये नज़रियाती  वज़ाहत है जिससे हमें उसकी अज़मत और कौन है खुदा इस बात का idea होता है ।

ये वो नज़रियाती ख्याल है जो खुदा की अज़मत का बखान करता है और एहसास कराता है और  ये कैसे हो सकता है ? ईश निंदा या तौहीन ए रिसालत के ताल्लुक से ये कहे कि उस अज़मत वाले खुदा का इस बहुत छोटे planet Earth पर कोई इंसानी बेटा है ?

खुदा की तौहीन

हम एक खुशकिस्मत नस्ल है इस दुनिया में जिसके पास एक Establish scientific हकीक़त है , हम खुदा की इस अज़मत की तारीफ करते है । खुदा हमें बताता है की वो कौन है और इस दुनिया के लिए उसका क़ुरान में क्या message है  और science इस बात की दलील को पूरा करवाता है और हम इस बात की भी तारीफ करते है जो ईश निंदा के ताल्लुक से ऐसी दलील और खुलासे देते है  और कहते है  की खुदा की बीवी है यानि उसके  बेटे की माँ है । ये कैसी गुस्ताखी है कैसी कमज़ोर बात है की खुदा का कोई partner है यानि खुदा के  जैसा दूसरा खुदा !आप कैसे मुहम्मद जैसी छोटी इंसानी  मखलूक को देवता या खुदा बनाते है जिसका इस planet Earth में इस सोलर सिस्टम में  कोई वजूद नहीं  है, क्या Lord मुहम्मद  चाँद के घुमने की रफ़्तार को तय करते है?

मान लो  चाँद खुद से ही ज़मीं के चारो तरफ घूम रहा है और हमें हमेशा चाँद का एक हिस्सा ही दिखाई देता है क्योकि चाँद का ज़मीं के साथ एक बेहतरीन तालमेल है , लेकिन हम उसका एक ही भाग देख पाते है  , लेकिन उसके घुमने के दरमियाँ अगर वो एक सेकंड के लिए भी बंद होता है  तब हम उसका दूसरा हिस्सा भी देख सकेंगे , ये ही खुदा के तखलीक की तारीफ है , अब चाँद के घुमने की रफ़्तार को तय करने में मुहम्मद या जीसस या मैरी या saint Francisco का क्या रोल है ?

इस फैले हुए निज़ाम में हर कोई बेहतरीन तरीके से चक्कर लगा रहे है ।

हमें जानते  है  4 जुलाई 2025 को exact कितने बजे सूरज निकलेगा , चलिए हम example के तौर पर Tucson Arizona को लेते है , हमें मालूम है सूरज कब निकलेगा उसकी कब शुरुआत होती है और ऐसा इसलिए होता है क्योकि सूरज खुदा के कानून की पैरवी करता है वो अपने orbit में चक्कर लगाता है ये ही खुदा की रचना है ।

जिस खुदा ने तमाम सातों कायनात को अपने हाथ में थामे हुए है वो ही हमारा खुदा है ।    (18:38)

नोट : यह आर्टिकल विख्यात प्रोफ़ेसर डॉ रशाद खलीफा के वीडियो  “खुदा कौन है ” का हिंदी ट्रांसलेशन है ।

Image By : https://openthebible.org/article/bible-qa-who-really-has-the-authority-on-earth

Related posts